GANESH VANDANA
अहमदाबाद का गणेश वंदना परिवार पिछले नौ वर्षों से मिट्टी से गणेश जी की मूर्तियाँ बनाता रहा है और इस पार्थिव शिल्पकलासाधना के माध्यम से भारतीय कला, विद्या, योग, आयुर्वेद, अर्थशास्त्र, सौंदर्यबोध इत्यादि के विषय में सार्वजनिक जागरूकता की वृद्धि का कार्य भी निरंतर चलता आ रहा है।
गणेश वंदना के दसवें वर्ष में कुछ सुंदर आयोजन होने जा रहे हैं, जिनके लिए आप सबके साथ एवं सहयोग की आवश्यकता है। विडीयो देखें और गणेश वंदना परिवार से जुड़ें।
गणेश वंदना परिवार से जुडने के लिए ये विडीयो देखें और यहाँ दिए गए फॉर्म को भरें। https://forms.gle/enBxi9Ti4tZWBpMr9

Every year during Ganesh Chaturthi, we make Ganesh ji’s Murtis from natural clay obtained from the potter, sourced from farms, rivers, ponds, lakes etc. These Murtis are beautifully crafted by hand (not in the mold unless until very urgent) and the colour applied on them is also natural, prepared from clay and stones obtained directly from nature. The work starts tentatively around the Amavasya of Ashadh month (approximately a month and a half before Ganesh Chaturthi) and goes on till Ganesh Chaturthi.